कानपुर। लॉक डाउन के चलते मजदूर वर्ग की परेशानियां बढ़ती जा रही है ऐसे में सांसद सत्यदेव पचौरी जी पर्व छावनी विधायक रघुननन्द सिंह भदौरिया जी व चर्म उद्योग स्माल ट्रेनर्स एसोसियशन को इसकी जानकारी होने पर छबीले , पुरवा चौराहे पर मजदूर वर्ग के लोगो मे राशन सामग्री वितरण किया साथ मे स्माल टेनर्स एसोसिएसन के अध्यक्ष हफीजुर्रहमान उर्फ बाब भाई, शहनशाह ,शरजील 10:04 2020 1 25 अहमद,जुगनू अहमद, सरफराज अहमद,टेनरी मालिकानों समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे वही एसोसियशन के अध्यक्ष बाबू भाई ने बताया क्षेत्र में कही भी कोई भूखा नही रहेगा जानकारी होने पर स्माल टेनर्स एसोसियशन हरसम्भव सहयोग करेंगे वही संसद सत्यदेव पचौरी जी ने बताया ऐसे समय टेनरी मालिको ने गरीबो में राशन वितरण कर सौहार्द की मिसाल कायम की है प्रत्येक मजदूर को 5 किलो आटा चावल दाल दिया गया लॉकडाउन में अभी तक एसोसियशन ने लगभग पाँच हजार मजदूर परिवार को राहत सामग्री वितरण किया है और आगे भी जरूरत पड़ने पर किया जाएगा देश मे कोई भूखा नही रहेगा ये सरकार हर जरूरी कार्य कर रही है राशन सामग्री पाकर मजदूरों के चेहरे खिल उठे क्षेत्र में लोगो ने खुशी का इजहार किया।